गर्मी की छुट्टी में नहीं मिला घूमने का समय तो अगस्त में घूम आइए यहां

Team FWDI 06 Feb 2023 80 views
गर्मी की छुट्टी में नहीं मिला घूमने का समय तो अगस्त में घूम आइए यहां

अगर मई जून की भयानक गर्मी से परेशान होकर कहीं जाने का प्लान नहीं बना पाए थे तो इस बार अगस्त के महीने में बहुत से त्योहारों की वजह से छुट्टियां होंगी और आप इन छुट्टियों में घूमने की योजना बना सकते हैं। इन छुट्टियों में आप वहां के त्योहारों का भी मजा ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं वो कौन सी छुट्टियां होंगी जिसमें आप जा सकते हैं।

दिल्ली

15 august red fort delhi

इस बार अगस्त के महीने में रक्षाबंधन 15 अगस्त को पड़ेगा। तो भाई बहन के प्यार के साथ ही देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए आप दिल्ली की परेड के साथ ही लाल किला देख सकती हैं।

मथुरा वृंदावन

dwarkadhish temple mathura

इस बार कृष्ण के जन्म का उत्सव 24-25 अगस्त को मनाया जाएगा। इस त्योहार बहुत सारी धूम मथुरा, वृंदावन, बरसाने और द्वारका में नजर आती है। अगर आप भी यहां जाएंगे तो कृष्ण की भक्ति के रंग में रंगने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।

Source – AmarUjala

Share this article

Popular Posts

Highest Waterfalls in India

Highest Waterfalls in India

Team FWDI 02 Feb 2023
Pink Pearl Water Park Jaipur

Pink Pearl Water Park Jaipur

Team FWDI 02 Feb 2023
Enquire Now